Hello Friends नमस्कार !

          मैं आपका दोस्त Pravin Rajput आपका अपने ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ! दोस्तों समग्र id एक बहुत ही महत्वपुर्ण दस्तावेज है जो की ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पालिका या नगर निगम जिसमे भी हितग्राही आता हे वो वहां से ये बनती है! और आजकल राशनकार्ड का काम समग्र id के द्वारा ही होता है। तो दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हु की समग्र ID कैसे निकालीजाती है। यदि आपके पास समग्र id नंबर है तो बहुत हि आसानी से आप समग्र id निकाल सकते है लेकिन अगर आपके पास समग्र नंबर नही भी है तो भी कोई दिक्कत नही आप आसानी से नाम के द्वारा भी समग्र id निकाल सकते है। सबसे पहले आपको www.samagra.gov.in इस wapsite पर जान है यहां जाने के बाद ही आपको सब समझ मे आ जायेगा।


अब आगे आपके पास समग्र नंबर है तो आपको 

http://samagra.gov.in/Public/Dashboard/SamagraProfile.aspx?fw=sf



पर जाकर यहां अपने समग्र नंबर डालना है एवम नीचे दिया गया CAPCHA डालना है और आपकी samagra Id या Family ID निकल जायेगी। दोस्तो ये process में मध्यप्रदेश के लिए बता रहा हु अगर आपने ये प्रक्रिया कर ली है तो आपको नीचे दिए गए चित्र में जो ID दिख रही है ऐसी ID आपकी निकलेगी।



दोस्तो अगर आपको नाम से समग्र सर्च करना है तो आपको सबसे पहले samagra.gov.in इस साइट पर जाकर नीचे दिए गए चित्र में आप देख रहे है Arrow के निशान पर इस पर क्लिक करना है उसके बाद second image में देख रहे है वहाँ क्लिक करना है।

1.



2.


यहाँ दूसरी फ़ोटो तक अगर आप आ गए है तो यहा आपको जिले का नाम तहसील का नाम, लिंग, गॉव का 
नाम और जिसके नाम से id निकालनी है उसके नाम के कम से कम 3 अक्षर डालना है उसके बाद आपको captcha डाल कर search करना है उसके बाद आपके पूरे गाँव की लिस्ट आ जायेगी जिस नाम से आपने search किया है उस नाम के जितने आदमी है उन सबके नाम आ जाएंगे। यहा आप पिता के नाम से ढूंढ सकते है। यह5से आपको id नंबर मिल जाएगा और इस id की मदद से आप samagra परिवार id निकाल सकते है।