DND क्या हे और इसका क्या उपयोग हे 

दोस्तों DND का फुल फॉर्म हे DO NOT DISTURB जेसा की नाम से ही स्पष्ठ होता हे परेशान न करना
दरअसल dnd telecom वर्तमान समय में ग्राहक के 1 शक्तिशाली tools के रूप में काम करता हे ! DND का मुख्य कार्य हे लोगो को कंपनी के unwanted calls एंड unwanted sms जेसे कंपनी के calls  आदि परेशान करने वाले calls से ग्राहक को मुक्ति दिलाना हे ! वेसे भी आज का युग इतना Busy युग हे की आदमी को फ़ोन उठाने की भी फुर्सत नही होती ऐसे में आदमी अपने काम को रोककर unwanted calls उठा कर अपना समय बर्बाद करे तो उसे dnd activate करवाना अतिआवश्यक हो जाता हे ! आपको dnd सर्विस activate करने के लिए अपने मोबाइल से 1909 नंबर पर कॉल करके ivr के निर्देशों का पालन करते हुवे dnd  वहा से activate कर सकते हे की आपको किस प्रकार का dnd activate करवाना हे ! दूसरा option sms के द्वारा हे आप START 0 लिखकर 1909 पर sms भेजकर फुल dnd activate करवा सकते हे !


                    DND कितने प्रकार का होता हे  
DND तो वेसे दो प्रकार का होता हे जिसे  7 भाग में बांटा गया हे ! एक तो होता हे फुल dnd मतलब आप फुल dnd activate करते हो तो आपके सभी प्रकार के msg जेसे कंपनी और बैंक सबंधित (सिर्फ पर्सनल msg को छोड़कर ) सभी बंद कर दिया जावेगा ! ये हे dnd की 7 उपशाखा 

   1. बैंकिंग / बीमा / वित्तीय उत्पाद / क्रेडिट कार्ड
   2. रियल एस्टेट
   3. शिक्षा
   4. स्वास्थ्य
   5.उपभोक्ता सामान / ऑटोमोबाइल
   6.संचार / प्रसारण / मनोरंजन / आईटी
   7. पर्यटन / अवकाश