PAN CARD क्या हे और उसका स्टेटस क्या हे वो केसे चेक करे

दोस्तों नमस्कार मैं हु आपका दोस्त प्रवीन राजपूत और आज आपको बतानेवाला हु की PAN CARD  क्या हे और अगर  आपने इसे बनवाया हे तो इसे केसे चेक करे की ये आया की नही या कब आएगा उसका स्टेटस केसे चेक करे !
      दोस्तों   PAN  CARD का पूरा नाम हे  PERSONAL ACCOUNT  NUMBER . DOSTO दुनिया के सभी देशो में रहने वाले लोगो को अपने देश में खुद की पहचान के लिए  पहचान पत्र बनवाना आवश्यक हे जो की ये पता लगा सके की उपरोक्त व्यक्ति इसी देश के हे ! अब ये पहचान पत्र हर देश में अलग अलग तरह के होते हे जहा तक भारत की बात की जाय भारत में पहचान पत्र के रूप में AADHAR CARD,  VOTER ID , DRIVING LICENCE, RASHAN CARD, PASSPORT आती  चीजे पहचान पत्र के रूप में उपयोग लायी जाती हे जो की भारत सर्कार द्वारा मान्य होती हे तथा उस पर सरकारी मोहर होती हे ! इन सब में 1 PAN CARD भी महत्वपूर्ण कार्ड हे जो की पहचान में काम आने के साथ साथ बैंक में भी काम आता हे !
जिन लोगो को पता नही हे उनको सबसे पहले PAN कार्ड का 1 डेमो बता देते हे जो की निचे दिया जा रहा हे -