हेल्लो दोस्तों। technic indore के इस ब्लॉग में आपका बहूत बहुत स्वागत है। दोस्तों आज हम बात करेंगे की mobile के द्वारा Hp1005 प्रिंटर या Epson L220 या Epson L380 में प्रिंट आउट कैसे निकालते हे। दोस्तों इसके लिए आपका मोबाइल otg को support करना चाहिए। otg क्या होती है इसके बारे में थोड़ी सी आपको जानकारी दे देता हूं।
           





otg mobile के अंदर एक device होता है या आप समझ लो otg mobile के अंदर एक ऐसी सुविधा होती है जिसके through आप किसी दूसरे device को attage कर सकते हो जैसे usb, pen drive और हमारे प्रिंटर भी। otg बड़ी रेंज के मोबाइल में support करता है जैसे 3gb 4gb Ram के मोबाइल में और 32gb 64gb इंटरनल memory वाले मोबाइल में। या हम price के हिसाब से समझ ले तो करीबन 10,000 के आसपास वाले मोबाइल में। चलो ये तो हो गया कि कोनसे मोबाइल के द्वारा प्रिंट कर सकते हे अब  हमें 1 otg adapter की जरुरत होगी जो की आपको किसी भी मोबाइल शॉप पर से 50rs के आसपास वाले mobile या electronic शॉप से मिल जायेगा। अगर ये दोनों चीज आपके पास उपलब्ध है मतलब otg support मोबाइल और otg adapter तो अब आप मोबाइल से प्रिंट निकल सकते हे देखिये आगे की प्रोसेस।
 



दोस्तों आपको 1 software या apps की जरुरत पड़ेगी जो आपको playstore से downlaod करनी पड़ेगी जिसका नाम है  Printshare। printshare ही एक ऐसी apps हे जिसके द्वारा आप मोबाइल से कोई भी फाइल जैसे pdf jpg या koi भी documents प्रिंट कर सकते हे। ये 1 paid apps हे जिसके लिये आप इसको 99 rs देकर इसे full version में convert कर सकते हो। ज्यादा जानकारी के लिए आप पूरा वीडियो यूट्यूब पर technic indore चैनल पर देख सकते हे। धन्यवाद।