hello दोस्तों मैं हु pravin Rajput और technic indore के इस blog में आपका बहुत बहुत स्वागत करता हु !
दोस्तों आज में आपको बताता हु की किसी भी मोबाइल के imei no केसे चेक करते हे ! imei का full form होता हे  International Mobile Equipment Identity or IMEI

तो दोस्तों imei चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल का *#06# बटन डायल करना पड़ेगा जिससे imei निकल जायेंगे ! 

वेसे देख जाय तो imei का उपयोग number trace करने के काम आता हे क्योकि जब कोई चोर फ़ोन चुरा ले तो वह सिम तो चेंज कर सकता हे लेकिन फ़ोन के अन्दर के imei no नही मिटा सकता हे फिर भी आज कल के चोर इतने शातिर हो गए हे की वो Youtube से imei change की प्रोसेस सिख कर imei change कर लेते हे !
imei ट्रैकिंग करने में पुलिस को बहुत मदद करती हे ! अगर जरुरत हो तो सरकार भी आपके no. को बिना सिम कार्ड के भी आपके no को ट्रैक कर सकती हे ! इसके अलावा अगर आपको imei चेक करना हो तो आप अपने मोबाइल की battary निकाल कर भी imei चेक कर सकते हे जो की चुनिन्दा मॉडल में ही ये सुविधा होती हे !