About Redmi  6

 भारत में अपने मोबाइल को बुलंदी पर पहुचाने वाली कंपनी Xiaomi ने  अपना mi स्मार्ट फ़ोन  का  नया  मॉडल लांच कर दिया ! जी हा में बात कर रहा हु mi रेड्मी 6 की जोकि बेहतरीन Feauture के साथ लांच हुआ हे ! जो की तीन मॉडल mi 6, mi 6a और mi 6 pro के रूप में लांच हुआ हे ! आज हम इन तीनो मॉडल के बारे में बात करेंगे ! जहा तक बात की जाय MI 6 pro को xiaomi ने 3GB Ram और 32 gb इन्टरनल मेमोरी एवम 4gb- 64gb दो मॉडल में लांच किया हे! 

                                                      Price- कीमत

कीमत के मामले में mi के फ़ोन high फीचर के साथ बहुत कम कीमत पर उपलब्ध होते हे इसी कारण xiaomi कंपनी ने भारत में इतनी मजबूती से अपने पैर smartphone में जमाये हे ! जेसा की आप सबको भी पता हे की कीमत ram और Internal मेमोरी के ऊपर निर्भर करती हे जेसी मोबाइल की ram और इंटरनल होती हे वेसी उसकी कीमत होती हे तो सबसे पहले हम आपको mi 6 की कीमत बता देते हे ! mi 6 की कीमत (3gb+32 gb) 7999 रू. हे जबकि mi 6a (2gb+16GB) की कीमत 5999 रू हे ! जो की अन्य कंपनी के फ़ोन से इसी ram मेमोरी में बहुत कम कीमत हे! और अब बात करते हे mi रेड्मी 6 pro जिसकी कीमत 10999 रू हे जो की (3gb+32gb) में हे जबकि 12999 में आपको 4gb ram एवं 64 gb इंटरनल मेमोरी मिल जावेगी !