hi दोस्तों !!!!

दोस्तों आज हम बात करेंगे श्रमिक पंजीयन ! वर्ष 2018 से मध्यप्रदेश सर्कार ने एक नइ स्कीम निकाली हे मजदूर सुरक्षा या मजदूर पंजीयन ! दोस्तों मजदूर सुरक्षा कार्ड क्या हे और क्या क्या इसके फायदे हे इसके लिए आवेदन केसे कर सकते हे इसके बारे में आज मैं आपको बताऊंगा ! मजदूर सुरक्षा पंजीयन मध्यप्रदेश में प्रभावी रूप से लागू हे ! यह ग्रामीण और शहरी दोनों के लिए उपलब्ध हे ! दोनों के मानक अलग - अलग हे ! मतलब दोनों के लिए योग्यता अलग अलग हे ! ग्रामीण क्षेत्र की बात करे तो मजदूर सुरक्षा पंजीयन के लिए आपको अपनी ग्राम पंचायत मैं पंजीयन करवाना होता हे ! पंजीयन उसी का होगा जिसकी उम्र 18 साल से 60 साल के बिच में होगी तथा उसकी कोई सरकारी नोकरी न होगी तथा जिसके पास